नीमकाथाना में शनिवार शाम 4 बजे शहर की मुख्य सड़कों पर गड्ढे होने से वाहन चालको व लोगों के हाल-बेहाल है। राहगीरों को करना पड़ रहा है पेरशानी का सामना।खेतड़ी मोड़ से सिरोही नदी तक सड़क का बुरा हाल जगह जगह बने हैं भारी गड्ढे, । गड्ढो से बार बार हो चुके हादसे से आमजन परेशानी से गुजर रहे है। सिरोही नदी के पास सड़क पर गड्ढा होने से एक ई रिक्शा पलटा।