राज्य स्तर पर रीडिंग कैंपेन – "मेरी किताब, मेरी कहानी" की शुरुआत की गई है। गुरुवार को 5 बजे इस कैंपेन की जानकारी डीसी ऑफिस से दी गई। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों और समुदाय में किताबों के प्रति रुचि बढ़ाना है, ताकि पढ़ना केवल एक शैक्षणिक गतिविधि न रहकर उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाए।