दाऊ धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में 5 नवंबर को दाऊ धाम में होने वाले तुलसी शालिगराम विवाह की पहली रस्म गोदभराई धूमधाम से हुई। बामोर के सिद्ध स्थान लंका से आए संतों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी जी की गोद भरी। वधू पक्ष की ओर से धूमेश्वर धाम के महंत अनुरूद्ध वन महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।