चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र में गांव देपालसर व मेघसर के बीच बीती रात बाइक के सामने अचानक पशु आने से बाइक सवार व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। हादसे में गांव मोलीसर छोटा के 37 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गई। रतननगर पुलिस ने बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।