घटना जलई थाना क्षेत्र के समानी गांव का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर रंजन साह, रामौतार साह राजन साह,आलोक कुमार साह,नीतीश कुमार साह, मंजू देवी,रूपम कुमारी ईटा,लाठी रड से मारकर संजय साह एवं अंजू देवी को जख़्मी कर दिया।जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा हैं।