शासकीय विधालय मानहड में बुधवार को लगभग 2 बजे एक सांप का बच्चा स्कूल में घूमते छात्रों ने देख लिया जिससे छात्र दहशत में आ गए।शिक्षकों ने तुरंत सर्प मित्र को बुलवाया और सांप के बच्चे को पकड़वाकर पास में ही रखी ईंटों को हटवाया तो उसमें लगभग दो दर्जन से अधिक सर्प के अंडे मिले।सर्प मित्र ने सभी का रेस्क्यू कर नदी किनारे सुरक्षित स्थान पर मिट्टी में दबा दिया।