सिवनी में आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के नेतृत्व में जिलेभर के सभी थानों व चौकियों में देर शाम CBM एक्टिविटी और फ्लैग मार्च निकाला गया।