सुमेरपुर कस्बे के देवगांव चौराहा में बांदा मार्ग पर बनी पुलिया जाम होने से बारिश का पानी सड़क में जमा हो रहा है। इससे राहगीर परेशान है। पुलिया जाम होने से बारिश का पानी तालाब में नहीं पहुंच रहा है। इससे पाथामाई तालाब सूखा पड़ा रहता है। कस्बे के देवगांव चौराहा के समीप बांदा मार्ग पर बनी पुलिया को दबंगों ने जाम करके जल निकासी के स्थान पर मकान खड़े कर दिए हैं।