नगर के बिशुनीपुर जिला अस्पताल रोड पर ट्रैफिक पुलिस और लक्जरी वाहन पर सवार युवक के बीच गुरुवार की सुबह 8 बजे किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। इसबीच कार में बैठे युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का आरोप था कि ट्रैफिक पुलिस ने गाली दी है, वहीं ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उन्हें युवक द्वारा बताया गया कि तुम्हें नौकरी नहीं करने देंगे।