आजमगढ़ जनपद के सगड़ी क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी का जलस्तर में वृद्धि होने का सिलसिला धीमा हो गया है । परंतु तटवर्ती क्षेत्रों में नदी की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है । जिससे तटवर्ती क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों में भय का माहौल है और नदी की कटान को लेकर चिंतित है । वहीं कटान रोकने को लेकर प्रशासन आवश्यक कार्य कर रहा है ।