सेतु दीदी के पद के चयन को लेकर जेएसएलपीएस(बीएमएमयू) के सभागार में मंगलवार अपराह्न 3 बजे तक नाला, गेड़िया, जामदेही, कुलडंगाल संकुल में कुल 4 रिक्तियों के लिए सेतु दीदी के चयन को लेकर परीक्षा का आयोजन किया गया| इस संबंध में बीपीएम गणेश महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसके लिए कुल 28 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए|