आंवला थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई। धन्ना वाली गोटिया गांव के पास अरिल नदी में नहाते समय 25 वर्षीय हरीश कुमार डूब गया। घटना रविवार दोपहर 1 बजे की है।हरीश अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। पहली बार वह नदी को पार कर सकुशल वापस आ गया। लेकिन दूसरी बार नदी में कूदने के बाद वह बाहर नहीं निकला।