लाहौल के झोलिंग गांव में रविवार को चार बजे देवता बुहारी के मंदिर में जागरे का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक रवि ठाकुर भी इस जागरे शामिल हुए और शीश नवाया। उन्होंने लोगों संग भक्तिमय माहौल का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि देवता बुहारी सभी की मनोकामना पूर्ण करे और संपूर्ण विश्व में सुख, समृद्धि और शांति का वातावरण हो।