खंडवा के शुक्ला कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में आज श्री नर्मदेश्वर महिला मंडल द्वारा श्री भक्तमाल कथा आयोजन किया गया। कथा का वाचन परम पूज्य श्री नवल किशोरी महाराज जी द्वारा किया गया, जहां उपस्थित भक्तों ने भक्तिरसपूर्ण कथा श्रवण कर दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। जानकारी रविवार रात 7 बजे के लगभग मिली है।