घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत चिरावाला गड़ा ग्रामपंचायत के नागनसेल से गांव मे गदंगी और कीचड कि भरमार से जन जीवन खासा प्रभावित हे।सड़क के आभाव मे गंदगी फैली हुई हे।ग्रामीणों बे बताया कि पैदल चलना भी दुशवार हो गया।सीसी सड़क नालियों के आभाव मे लोग परेशान हे।गुरवार दोपहर 12बजे ग्रामीणों ने घाटोल विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सीसी सड़क एवं नालिया के निर्माण की मांग कि हे।