सिराथू तहसील क्षेत्र के अफजलपुर सातों में ऐतिहासिक दंगल हर साल होता है।शुक्रवार को शाम तक चले इस दंगल में 14 राउंड कुश्ती हुई है।फाइनल मुकाबला शनिवार को होगा।बताया जाता है कि यह ऐतिहासिक दंगल है जो पहले बड़े स्तर पर होता था। दंगल में हिस्सा लेने के लिए यूपी,दिल्ली, एमपी,उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान के पहलवान शामिल हुए हैं।हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे।