भिवानी (हरियाणा) की नर्सिग छात्रा मनीषा वैष्णव की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को दोपहर 1 बजे आक्रोशित वैष्णव समाज भिनाय के लोगो ने उपखंड अधिकारी कार्यालय भिनाय तक आक्रोशित रैली निकाली।सभी ने मनीषा को न्याय दो,दोषियों को सजा दो,नारी सम्मान की रक्षा करो के नारे लगाए।राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांग की गई।