अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान, देखभाल क्षेत्र के दौरान उ0नि0 राम करन सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी मय हमराह के द्वारा नौशाद पुत्र अब्दुल अजीज वारसी नि0 चौक बताशा मंडी वार्ड नं0 18 कस्बा गौरीगंज जनपद अमेठी के घर प्रार्थना पत्र की जांच हेतु गये थे । पुलिस टीम नौशाद से पूछताछ कर रही थी तभी नौशाद द्वारा वीडियो रिकार्ड किया जाने लगा।