बंकट बिहारी मंदिर में नवरात्री पर्व हर्षौल्लास से मनाया जा रहा है। यहां माता के भक्त मां की अराधना में डूबे है यहां गरबो की धूम मची हुई ।माता के दर्शन के लिए शाम होते ही भक्तों का ताता लगने लगता है मन्दिर परिसर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगता है। प्रतिदिन भजनों पर महिलाये एवं युवतियां गरबो पर शानदार प्रस्तुतियां दे रही है।