देवरिया के सोनू घाट-महुआनी मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया। हनुमान मंदिर से लौट रहे चार युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बिशनपुर कला निवासी 22 वर्षीय निशांत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले देवरिया मेडिकल कॉलेज और बाद में गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया ।