मंदसौर जिले के सीतामऊ के साईं विहार कॉलोनी में 15 महीने की बच्ची पर डॉग ने किया हमला वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद मां ने बचाई जान दौड़कर बच्ची,लगातार डॉग के हमले से काफी घटनाएं बढ़ चुकी है पर जिम्मेदार को ध्यान नहीं दे रहे हैं सही समय पर मां ने तोड़कर बच्ची को बचा लिया नहीं तो आज भी बड़ी घटना हो जाती है,