वन मंत्री ने कुम्भलगढ़ के बादल महल में नवीन अतिथि कक्षों का किया लोकार्पण। राजसमन्द में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कुंभलगढ़ पहुँचकर वन विभाग के अतिथि गृह बादल महल पहुँचकर दो नवीन अतिथि कक्षों का लोकार्पण किया। डीएमएफटी से निर्मित कक्षों के लोकार्पण के पश्चात मंत्री संजय शर्मा ने बादल महल परिसर का अवलोकन किया एवं व्यवस्थाओं।