महरौली के किला राय पिथौरा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के लिए सांस्कृतिक परिसर का निर्माण किया गया था। इसे 2002 में बनाया गया था। आज हम लोग देख रहे हैं कि यहां ईमारत तो है लेकिन कोई अन्य गतिविधि नहीं है। यहां रखरखाव की काफी आवश्यकता है... मैं आज यहां का दौरा करने आया हूं।