जिले के कैथून थाना इलाके के कोटा बारां फोरलेन पर जगन्नाथपुरा निकट पुलिया पर सोयाबीन से भरे कट्टो का ट्रक के पलटने से 2 राहगीरों की मौत हो गयी। कैथून थाना की संदीप शर्मा ने बुधवार रात्रि पोन 10:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सोयाबीन के कट्टों से भरा एक जगन्नाथ पुरा पर पलट गया जिस पर ट्रक में भरे हुए सोयाबीन के कट्टे के नीचे दबकर दो व्यक्ति नरेंद्र पुत्र म