तीज के मौके पर शहर में मेहंदी का क्रेज़ चरम पर है। पहले जहां महिलाएं मोहल्ले की परिचितों से मेहंदी लगवाती थीं, वहीं अब मॉल और प्रतिष्ठानों के बाहर राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों से आए कलाकार आकर्षक डिज़ाइन पेश कर रहे हैं।महिलाएं पारंपरिक डिज़ाइन के साथ-साथ अरेबिक और मॉडर्न पैटर्न को भी पसंद कर रही हैं। कलाकारों का कहना है कि तीज सीजन उनकी सालभर की कमाई है