बुधवार को 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार डीसी चंबा ने बताया है कि चंबा और भरमौर जिले में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश के कारण सडकें बंद हैं और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो चुका है। इससे बचाव और राहत कार्यों में भी बाधा आ रही है। बारिश से सडकों को भारी नुकसान हुआ है ।उन्होंने सभी से अपील की गई है कि वे फिलहाल यात्रा करने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहे ।