प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार को भाजपा विधायक गायत्री देवी के नेतृत्व में परिहार बंद कराया गया। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजारों में घूमकर दुकाने बंद कराने की अपील की। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां को गाली देना पूरे देश का अपमान है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।