जनपद बहराइच के आसाम रोड सालारपुर स्थित कई मील कारखानों के धुएं और राख से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। आसाम रोड स्थित सलारपुर समेत आसपास के कई लोग इस समस्या से है परेशान स्थानीयों ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर अपनी समस्या बताई है। स्थानीयों का आरोप है कि मील कारखानों से निकलने वाले धुएं से लोगो की आंखें खराब हो गई है। समस्या हो रही है।