मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के कांटा पीरौंछा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत शिवनगर गांव में सोमवार शाम करीब चार बजे छत ढलाई के दौरान एक हादसा हो गया। इस घटना में 54 वर्षीय मजदूर नागेंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार गांव में एक ग्रामीण के घर का छत ढलाई किया जा रहा था।