देवरिया में गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने रविवार दोपहर एक बजे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छात्रा के पिता की शिकायत पर कार्रवाई हुई।आरोप है कि छात्रा जब कॉलेज जाती थी तो ठाकुरपुर गौरी बाजार बाजार के दो युवक छेड़छाड़ करते थे। शिकायत करने पर आरोपियों के परिजन ने छात्रा और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।