पुलिस लाइन में एएसपी नितेश सिंह और सीओ सिटी विवेक जावला ने कर्म योगी पोर्टल पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ठगी का लक्ष्य एक करोड़ था, अब तक डेढ़ लाख वसूल चुके थे। 1318 अभ्यर्थियों की सूची निकाली थी। उनके कब्जे से 40 हजार के लगभग नगद और चार मोबाइल बरामद किया गया।