चंदवा प्रखंड के जामुन गढ़ा तालाब पिछले दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के बाद लबालब हो गया है।पानी के दबाव के कारण तालाब के मेढ का एक हिस्सा कटाव के दिशा में बढ़ रहा है।अगर बारिश नहीं थमी या पानी का और दबाव बढ़ा तो पूरा मेढ बह जाएगा।ग्रामीण समेत किसानों ने शनिवार की दोपहर बाद करीब चार बजे जिला प्रशासन से निरीक्षण कर मरम्मती की मांग की है।