अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के तेयार गांव में मंगलवार की सुबह आहार में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 68 वर्षीय मुनी प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय मुंद्रिका प्रसाद यादव के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी मंगलवार को 4:00 बजे मिली कि ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह से ही वे अपने घर से लापता थे।