नगरपालिका लोहारू ने सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए मंगलवार को शहर में पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। बीआई राकेश श्योराण के नेतृत्व में नगरपालिका कर्मचारियों की टीम ने बस स्टैंड, सब्जी मंडी और पोस्ट ऑफिस रोड पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की। इस दौरान पॉलीथिन की थैलियों का प्रयोग करने वाले एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे गए।