फतेहपुर जिले के विवादित मकबरे स्थल में 13 दिन बाद भी फोर्स की मुस्तैदी, ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी। दोनो पक्षो के लोगो को जाने की नही है अनुमति। दोनो पक्षो के डॉक्युमेंट की हो रही जांच। कमिश्नर और IG की रिपोर्ट की शासन स्तर से जहां जांच चल रही वहीं दोनो पक्षो ने कहा कि जांच रिपोर्ट का करेंगे स्वागत।