प्रतापनगर के केशव थलवल ने जेल से बाहर आने के बाद लंबगांव थाने के SHO वपुलिस कर्मियों पर कई गंभीर आरोप सोशल मीडिया के जरिए लगाए है।इसके बाद IG गढ़वाल ने दूसरे जनपद से मामले की जांच करने के आदेश दिए तो केशव थलवाल ने IG गढ़वाल और DGP को सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी दी की मेरी जांच CBI से करवाई जाए और पुलिस कर्मियों नार्को टेस्ट किया जाए। आन्यथा होगी भूख हड़ताल।