जिले में इस मॉनसून सीजन के दौरान नुक्सान का कुल आंकड़ा 194.50 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। इसमें जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 94.73 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 89.54 करोड़, बिजली बोर्ड को 1.83 करोड़ और शिक्षा विभाग को 1.85 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग डेढ़ लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये की क्षति हुई है।