जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। वहीं विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट लेकर पहुंचे शिक्षकों का कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। इस संबंध में एसडीएम अरविंद शाह ने सोमवार की शाम 5 बजे लगभग विस्तृत जानकारी दी है। सुनिये उन्होंने क्या कहा है।