सारोला कलां थाना पुलिस ने आज मंगलवार को शाम 5:00 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि थाना पुलिस ने जीप के साथ खतरनाक स्टंट की रील बनाकर वायरल करने वाले आरोपी मंगलपुरा झालावाड़ निवासी इस्माइल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही स्टंट में काम में ली गई थार जीप भी पुलिस द्वारा जप्त कर ली गई। SP अमित कुमार के निर्देशन में सारोला कला ASI घनश्याम भील मौजूद रहे ।