जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव गांव में आज बुधवार को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एवं जदयू एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच जमीन का पर्चा वितरित किया। इस दौरान कुल सात परिवारों को पर्चा दिया गया। पर्चा पाने वालों में हीरामुनि देवी, रेशमी देवी, सुंदरी देवी, हीरा मोती देवी, रेखा देवी, गुलाबी देवी और पतु सोनी देवी शामिल हैं।