उदयपुर में प्रभारी सचिव टी. रविकांत की समीक्षा बैठक खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव और जिले के प्रभारी सचिव टी. रविकांत शनिवार को उदयपुर पहुंचे। कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में हुई बैठक में उन्होंने बारिश से बने हालात, झीलों में पानी की आवक-निकासी, वर्षा जनित हादसों और सरकारी परिसंपत्तियों को हुए नुकसान की जानकारी ली।