खानपुर कस्बे के चांदखेड़ी प्रांगण में आज रविवार को दोपहर 3:30 के लगभग तरुण मित्र परिषद दिल्ली की ओर से निशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हाथ पैर से दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग पोलियो ग्रस्त बच्चों को कैलिपर आर्थो शूज तथा श्रवण हीन बुजुर्गों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने के लिए चयन किया व नाप भी लिया गया। इस दौरान काफी दिव्यांग मौजूद रहे ।