तिब्बती धर्मगुरु सम्माननीय 14वें दलाई लामा ने शुक्रवार को अपने मैक्लोडगंज में स्थित निवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता डॉ. इंद्रेश कुमार और संघ के नेता व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामलाल से भेंट की, इस अवसर पर आरएसएस की टीम भी मौजूद रही,इस मुलाकात के दौरान विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा हुई।