सिंगोली में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे महाराणा प्रताप की विशाल अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित की गई। कार्यक्रम में राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिमा को पुराना बस स्टेंड पर करीब 1 बजे पंडित कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।