जिले के कई इलाके में जर्ज़र सड़क लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं बारिश के चलते जहाँ सड़को का बुरा हाल हैं इनमे बने बड़े बड़े गड्ढे विकास के दावो की पोल खोल रहे है जिसका नज़ारा रविवार को दोपहर 3 बजे लाँजी कुल्पा से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अंतराजयीय मार्ग में देखने को मिला जहाँ यह सड़क इतनी जर्ज़र हो गई हैं की यंहा बने बड़े बड़े गद्दे दुर्घटनाओ को निमंत्रण दे रहे