सीताराम पतिराम धर्मशाला रोड स्थित प्यारा होटल पर 4 शराबी युवक देर रात कार से पहुंचे और खाना पैक कराया।जब संचालक ने पैसे मांगे तो उन्होंने गाली-गलौच कर धमकी दी कि होटल चलाना है तो मुफ्त में खाना देना होगा।आरोपी खुद को नेताओं से जुड़ा बता रहे थे।पूरी घटना CCTV में कैद हुई है।शिकायत पर पुलिस ने कार जब्त कर ली जिसमें शराब की बोतलें मिलीं,लेकिन आरोपी फरार हैं।