इन दिनों फर्जी तरीके से भगवान श्रीराम और माता सीता के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनाने के मामला प्रकाश में आया है। मामले में चौथम सीओ रविराज ने अज्ञात के खिलाफ चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शनिवार की शाम सात बजे चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि अंचल कार्यालय चौथम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान बूझकर गलत मंशा से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया।