रविवार 10बजे पीएम श्री kn उप्रेती इं कॉ में कमान अधिकारी लेo कर्नल देवेश एरि के नेतृत्व में पांच दिवस का प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ इस प्रशिक्षण में एनसीसी कैडेट्स को वेपन ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण में मैप रीडिं, ड्रिल हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल काफट के विषय पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में 158 कैडेट्स प्रतिभाग़ करेंगे।