मंदसौर जिले में रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में जिले चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर लिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशानुसार चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रू 5950/- प्रति क्विंटल घोषित हुआ है।