नोवामुंडी में एक ही दिन हुई तीन सड़क दुर्घटनाएं, gनोवामुंडी में 17 सितंबर बुधवार को देर रात भगवान विश्व कर्मा पूजा के दिन लगातार 3 सडक दूर्घटनाएँ हुई,जिसमें 1 युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी,जबकि 4 लोग घायल हुये हैं घायलों में एक बालक भी शामिल हैं,इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज टीएमएच नोवामुंडी में चल रहा है. सडक हादसा में जेटे